₹9000 से कम कीमत मे गरीबों का मसीहा Lava yuva 5G लाया स्मार्टफोन 50 MP कैमरा और 5000mAh की दामदार बैटरी के साथ ।

LAVA YUVA 5G – लेकर आया 5G टेक्नोलॉजी वाला फोन जिसकी कीमत भारतीय बाजार मे ₹9,000 से कम की कीमत मे मिल रहा है । इसमे आपको 50 MP का कैमरा, 90W का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh की पावरफुल बैटरी, 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज, 90Hz पंच होल डिस्प्ले, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के फीचर्स दिये जा रहे है । इन सब फेचर्स को देख कर दिल गार्डन – गार्डन (मचलने) लगता है ।

Features & Specification

Display – lava के इस फोन मे आपको 6.528 इंच पंच्होल HD+ IPS की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जो काफी बड़ी कहलाती है । 2.5D Curved स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाया है । फोन मे आपको 720 x 1600 px का रिजोल्यूशन भी मिलता है ।

Processor & Performance – फोन मे UNISOC T750 5G octa-Core ने निर्मित प्रोसेसर मिलता है । ओर Os android 13 पर आधारित है ।

Camera – प्राइमरी कैमरा 50 MP + 2 MP का दिया गया है और वही अगर सेल्फी कैमरे की बात करे तो 8 MP का दिया जाता है । साथ हि इसमे कुछ खास फीचर्स दिये PORTRAIT, SLOW MOTION, TIMELAPS, REFOCUS, MOTION PHOTO, ULTRA RESOLUTION, HDR, NIGHT, PRO, AI, PANORAMA, FILTERS के ऑप्शंस मिलते है ।

R.A.M. And Storage – इस फोन मे आपको दो वेरियंट मिलते है पहला 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज और दूसरा 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज है और यह मेमोरी 1 TB तक Expandable हो सकती है ।

Battery – Lava Yuva 5G मे 5000mAh के बड़ी बैटरी मिलती है साथ हि इसमे 18W का चार्जर सपोर्ट टाइप C के साथ मिलता है । फोन लगभग 1 घंटे 30 मिनट तक मे फुल चार्ज हो सकता है । और वही अगर बैटरी के चलने की बत करे तो यह 28 घंटे तक चल सकती है ।

Price LAVA YUVA 5G

इस फोन की कीमत ₹ 8,699 है । जो low बजट बालो के लिए यह फोन एकदम सही choice हो सकता है ।

Disclaimer

यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से दी गई है इसकी कीमत व फीचर्स मे कभी भी बदलाव किया जा सकता है । इसलिए खरीददारी से पहले ऑनलाइन या प्रोडक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें । हम किसी भी किसी भी जानकारी को 100% सही होने का दावा नहीं करते ।

Leave a Comment