Motorola edge 60 stylus: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कंपनिया अपने स्मार्टफोन लॉन्च करता है। लेकिन अभी motorola कंपनी ने इस फोन में 5000 mAh बैटरी के साथ शानदार कैमरा प्रीमियम डिजाइन के साथ यह मिड रेंज में तहलका मचाने को तैयार है आईए जानते हैं इसके खास फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से |
Display
motorola edge 60 stylus के इस फोन में आपको 6.7 poLED सुपर HD डिस्प्ले दी गई है और साथ ही इस फोन में आपको 120HZ रिफ्रेश रेत दिया हे। जो कि आकर्षक डिजाइन के साथ देखने में अच्छा लुक लगता है इस फोन में आपको 2 कलर PANTONE SURF THE WEB और PANTONE GIBRALTAR SEA देखने को मिलता है।
Camera
motorola edge 60 stylus के फोन में 50 MP का ओर secondary 13 MP का कैमरा में माइक्रो vizion दिया है। और अगर इसके तीसरे कैमरा Light sensor + RGB sensor दिया सामने का कैमरा 32 MP का यह सेल्फी वाले लोगों के लिए काफी कामगार हो सकता है।
Performance
motorola edge 60 stylus कयह प्रॉसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान जबरदस्त स्पीड देता है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स में ये सब बहुत स्मूद चलता है, चाहे ऐप्स स्विच कर रहे हों या वीडियो एडिटिंग कर रहेस्मार्टफोन Android 15 पर चलता है, जो लेटेस्ट फीचर्स और बेहतर सिक्योरिटी के साथ आता है।
Battery
Motorola edge 60 stylus इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो आम यूज में दिन भर का बैकअप आसानी से देती है। जो कि बजट रेंज में मिलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए एक प्लस पॉइंट है। —जो कि फुल चार्ज में लगभग 20–30मिनट में होता है। अगर इसके बैटरी चलने की बात करे तो लगभग 35-40 घंटे तक चल सकती है साथ ही 68W फास्ट चार्जिंग और 15w का वायरलेस चेजिंग सपोर्ट भी है,
कीमत
अगर इस फोन में कीमत की बात की जाए तो इसका प्राइस ₹22,999 है।
अस्वीकरण
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है। इसमें दिए गए फीचर्स और कीमत में बदलाव किया जा सकता है मोबाइल के खरीदने से पहले सही जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ।
1 thought on “गरीबों के बजट में motorola लाया प्रीमियम 5G स्मार्टफोन 5000 mAh दमदार बैटरी के साथ 68 w फास्ट चार्जिंग।”