स्मार्ट फीचर्स के साथ लांच हुआ oppo का शानदार 5G स्मार्टफोन DSLR जैसा कैमरा

oppo Reno 14 5G – मार्केट में oppo कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स बाला फोन लॉन्च कर दिया जिसका नाम oppo reno 14 है जो विशेष रूप से हेवी गेमिंग, एडिटिंग वाले टूल्स के लिए डिजायन किया । इस मोबाइल मे 6000 mAh की पावरफुल बैटरी 50 MP कैमरा और 80W का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ।

Oppo reno 14 features

Display

इस फोन मे 6.59 इंच की FHD स्क्रीन मिलती है जो 120 HZ रिफ्रेस रेट के साथ तेज और सहज विजुअल का अनुभव देती है । यह डिस्प्ले कलर्स ओर ब्राइटनेश प्रदान करती है इसकी स्क्रीन 1256 X 2760 PX का रिजोलयुसन प्रदान करती है इसके साथ वाटर प्रूफ मोबाइल है ।

Processor

नये युग MEDIATEK DIMENSITY के साथ 8350 का प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रोसेसर पहले की मुकाबले बहुत हि स्मूद गेमिंग, फास्ट माल्टीटास्किंग और हाई ग्राफिक्स के लिए जाना जाता है ।

RAM AND STORAGE

मोबाइल मे डुअल कैमरा लैस है पहला 50 MP अल्ट्रावाइड सेंसर से भरा हुआ और दूसरा 8 MP का लेंस पर आधारित है फ्रंट का कैमरा 50 MP का दिया गया है जो की सेल्फी के शौकीन लोगो के लिए मददगार साबित होगा ।

Battery

Oppo reno 14 के फोन मे अगर बैटरी की बात की जाय तो इसमे 6000 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई हे जो लगभग 40 घंटे तक का बेकअप दे सकती । वही चार्जर 80 W का सुपरफास्ट चार्जर दिया आपका मोबाइल फुल चार्ज 30 मिनट मे कर देगा।

Price

Oppo reno 14 के फोन की कीमत की बत की जाय तो 256 GB स्टोरेज वाला ₹37,999 मे और 512 GB स्टोरेज वाला ₹42,999 मे उपलब्ध है आप इसे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन शॉप पर oppo कम्पनी ने उन युजर्स को ध्यान मे रखते हुए लॉन्च किया है ।

Disclaimer

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है इसमे दिये गये फीचर्स और कीमत मे बदलाव हो सकता है इसलिए आप अपने नजदीकी रिटेलर या फिर ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है ।

Leave a Comment