Poco F7 5G लाया 7550 mAh की पावरफुल बैटरी, 50 MP कैमरा के साथ 90 W के चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन ।

POCO F7 5G – फोन फिर एक बार मार्केट मे धूम मचाने आया जिसने iphon, samsung जैसे फोनो की छुट्टी कर दी । इस स्मार्टफोन ने मार्केट मे अपना गर्दा बना लिया है । यह फोन उन सभी यूजर्स के लिए है जो बजट रेंज मे एक अच्छा खरीदने की सोच रहे है । फोन मे 50 MP का कैमरा, 7550 mAh बड़ी दमदार बैटरी, 6.83 इंच की बड़ी POLED डिस्प्ले दी गई है ओर snapdragon 8s Gen 4 का प्रोसेसर दिया गया है । 120 Hz के रिफ्रेस रेट के होने से फोन रिस्पांसिव और डायनेमिक बन जाता है ।

Features & Specification

Display – POCO F7 5G – पोको के फोन मे आपको 6.83 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले,1.5K यानी 2712 X 1280 का रिजोल्यूशन का अल्ट्रा वाइड डिस्प्ले दी गई है । आपको फोन मे 120 हज़ रिफ्रेश रेट, 3200 निट्ट्स की चमक दर मिलती है । साथ यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास से बनी है ।

Processor & Features – poco f7 5G स्मार्टफोन फोन मे फ्लैगशिप स्नेपड्रैगन 8s Gen4 का हाई ग्राफिक्स वाला प्रोसेसर दिया गया है । जिसमे फ्लैगशिप TSMC 4nm का प्रोसेस के साथ CPU ओक्टा – कोर वाला प्रोसेसर 3.1 Ghz तक की अधिकतम गति से चलता है, GPU Adreno 825 का Qualacomm Hexagon NPU वाला प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है जिसके स्वरूप फोन बहुत हि स्मूद चलता है ।

Camera – 50 MP का Rear कैमरा Soni IMX 882 सेंसर सेटअप के साथ आता है । जिसमे (4 in 1) 6p मिलता है इस कैमरा मे कुछ खास फीचर्स भी है जैसे Dynamic shot, Motion capture, Documents मोड, panorama, Long exposure दिये है । 20 MP का Front कैमरा OV20B (1/4 सेंसर साइज दी गई है । जो HDR, Palm shutter, voice shutter जैसे फीचर्स के साथ मिलता है ।

R.A.M. And Storage – इस फोन मे आपको 2 फीचर्स देखने को मिलते है पहला 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की मिलती है । LPDDR5X + UFS 4.1 पर आधारित है ।

Battery – इसमे 7500 mAh की बड़ी पावरफुल बैटरी दी गई है 90 W का दमदार चार्जर के साथ आता है । साथ हि इसमे 22.5 W का रिवर्स चार्जिंग मोड दिया जाता है जो इस फोन को और खास बनता है ।

Price

Poco F7 5G का भारतीय कीमत 2 वेरियंट्स पर आधारित है । 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला ₹ 31,999 और 12GB रैम 512GB स्टोरेज वाला 33,999 है ।

Disclaimer

यह लख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है । लेख में लिखे किसी भी फीचर्स व कीमत में कभी भी बदलाव किया जा सकता है । इसलिए खरीदारी से पहले एक बार सही जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले । हम किसी भी प्रकार को 100% सही होने का दावा नहीं करते ।

Leave a Comment