Realme C65 5G : realme कंपनी ने हमेशा ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए लंबा बैटरी बैकअप देने वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया । जिसका नाम realme C65 5G है यह फोन देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही फीचर्स के मामले में 5000mAh की बैटरी, 8MP का सेल्फी कैमरा, 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ । तो आइए जानते इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ।
Features & Specification
Display – इसमें आपको 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेटिंग के साथ फोन एकदम मक्खन के जैसा लचीला चलता है। वहीं इसकी ब्राइटनेस 500 Nits, 625 HBM Nits के होने से कड़ी डिस्प्ले धूप में भी चमकती है । रिजॉल्यूशन 1604 x 720 PX के साथ वीडियो व गेम खेलने में स्मूद चलता है ।
Processor – इस फोन में आपको Mediatek का प्रोसेसर दिया जाता है जो android 14 और 2.4 GHz के साथ मिलता है यह ऑक्टा-कोर से लैस है । इसे गेमिंग, मल्टीटास्किंक और आप स्विचिंग करने में काफी तेज गति प्रदान करता है ।
Camera – realme C65 5G फोन के प्राइमरी में 50MP का कैमरा दिया जाता है । जिससे लो- लाइट और हाइ लाइट दोनों में शानदार फोटो क्लिक किया जा सकता है । 8MP का सेकेंडरी कैमरा जिसकी जूमिंग 10X तक जाती है
R.A.M. And Storage – इस फोन मे आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाता है । इस बजट मे रैम ओर स्टोरेज काफी है ।
Battery – इस फोन में 5000mAh की बैटरी क्षमता पूरे दिन का बेकअप देगी जो इसे लंबे समय तक चलने वाला बना दिया है । इसमें दिन भर गेम व वीडियो फिल्म आदि देख सकते है | 15W का चार्जर दिया गया है ।
Price
realme c65 5G की कीमत भारतीय ₹13,990 है । कम्पनी ने लो बजत को देखते हुए realme फोन को बनाया है ।
Disclaimer
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है ।इसकी कीमत व फीचर्स कभी भी बदलाव किया जा सकता है । इसलिए कृपया खरीददारी से पहले ऑनलाइन प्रोडक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट व ऑफलाइन शॉप पर जाकर जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले ।हम किसी जानकारी को 100% सही होने का दवा नहीं करते है ।