Vivo x 200 5G- फोन 5G तकनीक से घिरा हुआ है जिसमें 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले जो फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 50 MP के 3 कैमरा , 90 W का चार्जर । इस फोन में 2 कलर वैरियंट देखने को मिलेगे साथ ही android version 15 पर आधारित है । स्क्रीन की ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाती है जिससे सनलाइट में भी पढ़ने व स्पर्श करने में परेशानी नहीं होती है।
VIVO X 200 5G FEACHERS
Display – vivo x 200 5G में आपको 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले जो 2800×1260 (FHD+) रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें AMOLED डिस्प्ले , 120 HZ का रिफ्रेश रेट 4500 निट्स ब्राइटनेश फोन को सरल व सुगम बना देती है।
Processor – इस फोन में MEDIATEK DIMENSITY 9400 का चिपसेट दिया गया है। जो कुशल शीतलान के साथ शक्तिशाली प्रदर्शन प्रदान करता है तथा ओवरहीटिंग या बैटरी खत्म हुए बिना सुचारू संचालन सुनिश्चित करता है प्रोसेसर के साथ क्रिएटर की यह पसंद बन गई है ।
Camera – फोटोग्राफी इस फोन का दिल है जो लोग फोटोग्राफी व जिन्हें फोटो पसंद है उनके लिए यह भरोसेमंद है । इसमें 50 MP के 3 कैमरे दिए गए जो अल्ट्रा क्लियर कम शोर वाली तस्वीरें तैयार करता है ।
- 50 MP sony IMX882 सेंसर द्वारा गठित इसमें 100X तक की HYPER ZOOMING कर सकते है ।
- 50 MP sony IMX921 इमेज सेंसर से प्रसारित इसमें 23 NM focal length दी गई है।
- 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है ।
- 32 MP का फ्रंट कैमरा जो सेल्फी के शौकीन है ।
Battery – फोन में 5800 mAh की लंबे समय तक चलने वाली बड़ी बैटरी दी गई है । यह SEMI-SOLID बैटरी तकनीक के साथ कठोर ठंड में भी कम करने के लिए तैयार है । फोन को एक बार के फुल चार्ज करने पर लगभग 18 घंटे लगातार वीडियो देख सकते है और इसमें 90W का पावरफुल चार्जर दिया गया है जो आपके फोन को लगभग 20से 25 मिनटम फुल चार्ज कर देगा
R.A.M And Storage – इस फोन में आपको दो वैरियंट देखने को मिलेंगे जो इस प्रकार है ।
- 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज ।
- 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज ।
- रैम Type LPDDR5X और स्टोरेज Type UFS 4.0 पर आधारित है ।
Price
इस फोन की कीमत में आपको 2 वैरियंट देखने को मिलेंगे ।
- 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाला ₹ 65,999 ।
- 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज वाला ₹ 71,999 ।
Disclaimer
Vivo x 200 5G यह पोस्ट केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है इसकी असली कीमत व फीचर्स में कभी भी बदलाव किया जा सकता है । इसलिए कृपया खरीददारी से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉप पर जाकर इसकी जानकारी अवश्य ज्ञात कर लें । इस पेज लिखी गई जानकारी का 100% सही दावा नहीं करते यह जानकारी ऑनलाइन सूत्रों व समाचार पत्रों के आधार पर दी गई है ।